उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है। हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा जनपदों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। नैनीताल के ज़िलाधिकारी रहे धीराज गर्ब्याल को हरिद्वार के ज़िलाधिकारी पद का दायित्व सौंपा गया है।
अल्मोड़ा की ज़िलाधिकारी वंदना को अब नैनीताल का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस विनीत तोमर को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस अधिकारी विनय शंकर पांडे को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। उन्हें एमएसएमई और निवेश आयुक्त की भी जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें - काेटद्वार : PG महाविद्यालय में 23 व 24 मई को होगी जन्तु विज्ञान की मुख्य प्रयोगात्मक परीक्षा