Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : CM धामी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कहा कि सोशल मीडिया जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने में भी बड़ा माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की पोस्ट तथ्यों पर आधारित हो तथा इसका गलत उपयोग ना हो। 

इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के कंटेंट की भाषा सरल व सुगम हो सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों सामाजिक गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाने का बेहतर प्लेटफार्म है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री के विस्तृत विजन की वजह से जी-20 की बैठकें देश के कोने-कोने में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज अभूतपूर्व रूप से भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है। सनातन संस्कृति का परचम विश्व में लहरा रहा है और हमारी आस्था के केन्द्रों का इतिहास और महत्व उसी गौरव के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है।


 

Comments