Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : रोडवेज बस की टक्कर से ग्राफिक एरा की शिक्षिका की मौत, एक दिन पगले हुई थी सगाई

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक खबर सामने आ रही है। जहां रोडवेज बस की टक्कर से ग्राफिक एरा की शिक्षिका की मौत हो गयी है। हादसे के बाद शिक्षिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

जानकारी अनुसार, हादसा नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से है। जहाँ हरिद्वार बाईपास पर बस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी जिसके बाद युवती की मौत हो गई। वहीं यह पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्कूटी सवार की पहचान अजबपुर निवासी 29 वर्षीय प्रीति जगुड़ी के रूप में हुई है। हादसे कुछ घंटे पहले ही रात में उनकी सगाई हुई थी। वह ग्राफिक एरा में नर्सिंग की शिक्षिका थी। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह सगाई के अगले दिन सुबह घर से अपनी स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थी। उसी दौरान आईएसबीटी की ओर जाती हुई बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसका वीडियों भी तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए प्रीति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया था। फ़िलहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें, अजबपुर निवासी 29 वर्षीय प्रीति जगुड़ी के पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। 

Comments