Uttarnari header

uttarnari

पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, सहम गए लोग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। पिथौरागढ़ जिले में आज गुरुवार की सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आया। भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के तेज झटके से लोग काफी डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। 

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर ये वो जिले हैं जहां भूकंप अक्सर आता रहता है। प्रदेश में लगातार आ रहे भूकंप के झटके चिंता का सबब बन रहे हैं।

भूकंप के दौरान क्या न करें -

1.भूकंप आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ्तर से निकलकर खुले स्थान या मैदान में जायें। 

2.बडी बिल्डिंग, पेडों, बिजली के खम्बों आदि से दूर रहें।

3.कई फंस गये हो तो दौड़े नहीं। इससे भूकम्प का ज्यादा असर होगा।

4.भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, फंखे एंव ऊपर रखें भारी सामान से दूर हट जायें। ताकि इनके गिरने से चोट न लगें।

5.अगर आप बाहर नहीं निकल पाते तो टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसे मजबूती से पकड़ लें, ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।

6.कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज से ढककर घुटनों के बल टेक लगाकर बैठ जाएं। 

7.खुलते बन्द होते दरवाजे के पास खड़े न हो वरना चोट लग सकती है। 

8.गाडी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खम्बों, फ्लाई-ओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले में गाड़ी रोक लें, और भूकंप रूकने तक इंतजार करें। 

9.बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

10. भूकंप के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अफवाहों से बचें। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बॉलीवुड की सारा अली खान पहुंची केदारनाथ धाम, देखें फोटो


Comments