Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्ती, देखें डिटेल्स

उत्तर नारी डेस्क


भारतीय नौसेना में भर्ती होकर शानदार सरकारी नौकरी के साथ देश सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें, भारतीय नौसेना की ओर से चार्जमैन के 372 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 15 मई से शुरू हो गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।  


महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत:15 मई 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 29 मई 2023 

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 278 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

- सबसे पहले joinindiannavy.gov.in लिंक को क्लिक करें।

- ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।

- मुख्य पेज पर इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।

- नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें। इसके बाद आप का आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाएगा।

- भविष्य के लिए आवेदन फॉम की एक कॉपी, प्रिंट या PDF अपने पास सेव कर रख लें।


इंडियन नेवी में निकली चार्जमैन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने निर्धारित विषयों में इंजीनियरिंग की डिग्री या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। आरक्षित वर्ष को ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। 


Comments