Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क


भारतीय नौसेना में भर्ती होकर शानदार सरकारी नौकरी के साथ देश सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें,भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) की एक्जीक्यूटिव ब्रांच, एजुकेशन ब्रांच और भारतीय नौसेना की तकनीकी ब्रांच में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 242 पदों को भरा जाएगा। 


महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 29 अप्रैल 


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 मई


पदों का विवरण: 

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 242 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें से 150 रिक्तियां एक्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए हैं, 12 रिक्तियां एजुकेशन ब्रांच के लिए है और 80 रिक्तियां तकनीकी ब्रांच के लिए है। 


योग्यता:

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए या न्यूनतम 60% अंकों के साथ अंतिम वर्ष में हो। साथ ही इससे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता भी होनी चाहिए। 


चयन प्रक्रिया:

योग्यता डिग्री में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सामान्यीकृत अंकों के आधार पर आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। 


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

- सबसे पहले joinindiannavy.gov.in लिंक को क्लिक करें।


- ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।


- मुख्य पेज पर इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।


- नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।


- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें। इसके बाद आप का आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाएगा।


- भविष्य के लिए आवेदन फॉम की एक कॉपी, प्रिंट या PDF अपने पास सेव कर रख लें।

Comments