Uttarnari header

uttarnari

गुलदार घर के आंगन में घुसकर उठा ले गया मासूम, क्षतविक्षत मिला शव

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में गुलदार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन गुलदार के हमले की कोई-न-कोई ख़बर सुनने को मिल ही जाती है। वहीं, अब खबर है कि महमूदनगर बस्ती में घर के आंगन में खेल रहे चार वर्षीय मासूम को गुलदार परिजनों के बीच से उठा ले गया है।

जानकारी अनुसार, कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज स्थित ग्राम पंचायत शंकरपुर की बस्ती में बीते शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे जिशान का चार वर्षीय बेटा अहसान घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान परिजन भी वहीं मौजूद थे कि अचानक एक गुलदार वहां आ धमका और अहसान को परिजनों के बीच से उठा ले गया। जब तक अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और शोर मचाने लगे। तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल में चला गया। 

सभी ग्रामीण भी पीछे-पीछे जंगल में गए लेकिन वहां गुलदार और बच्चा नजर नहीं आया। उधर, सूचना मिलने पर तहसीलदार, सहसपुर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगल में कांबिंग शुरू की। हालंकि देर रात तक सफलता नहीं मिली। वहीं इस संबंध में डीएफओ, कालसी अमरेश कुमार का कहना है कि वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। ट्रैंकुलाइज करने का भी कई दिनों तक प्रयास किया गया था। विभाग गुलदार को आदमखोर घोषित करके उसके आतंक से क्षेत्रवासियों को मुक्ति दिलाई जाएगी। 

Comments