उत्तर नारी डेस्क
उपरोक्त प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदया श्वेताचौबे द्वारा संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में शिकायतकर्ता नितिन रावत के ₹59,000/-, संजय रावत के ₹19,996/, नमन जदली के ₹12,435/-, विरेन्द्र रावत के ₹61,00/-, शिवम राजपूत के ₹15,000/, मिनाक्षी थपलियाल ₹6,000/-, गौरव कुमार के ₹41,00/-, एवं तुषा भट्ट के साथ हुयी ₹29,990/- की ऑनलाइन ठगी के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है।
पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः-
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : समाज में भयव्याप्त करने वाले 3 युवकों के विरूद्ध गुण्डाएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज