Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूरी भूषण ने केंद्रीय सड़क परिवहन सचिव अनुराग जैन के साथ की बैठक, सड़क परियोजनाओं को लेकर हुई चर्चा

उत्तर नारी डेस्क


नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव अनुराग जैन के साथ उत्तराखण्ड अध्यक्ष विधान सभा ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा कोटद्वार में प्रस्तावित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को धरातल पर यथाशीघ्र क्रियान्वयन करने हेतु बैठक की।

• जहां कोटद्वार बाईपास मार्ग का सर्वेक्षण कार्य हो चुका है तथा निर्माण हेतु स्वीकृति भी प्राप्त हो गयी है, जल्द ही मार्ग का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

• नजीबाबाद- कोटद्वार राजमार्ग की सभी प्रकार की अनुमति पूर्ण हो चुकी है जिसमे चौड़ीकरण हेतु पेड़ो की कटाई के आदेश हो गए है, इस पर भी जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

•विकासखण्ड दुगड्डा में कोटद्वार-कालागढ़ मोटर मार्ग पर पड़ने वाले कोल्हू चौड़ नदी पर 100 मी० स्पान प्री-स्ट्रेस सेतू के निर्माण और चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार पाखरो मोटर मार्ग के कि०मी० 1 से 12 में डी.बी. एम./बी.सी. द्वारा सुदृढीकरण के कार्य हेतु केन्द्रीय सडक अवस्थापना निधि के अंतर्गत धनराशि आवंटित करने को कहा।

Comments