उत्तर नारी डेस्क
परिस्थितियों के वशीभूत होकर हार मान लेना आसान बात है क्योंकि परिस्थितियों से जूझते हुए सफलता हासिल करने के जोश जज्बे और साहस के साथ ही निरंतरता एवं धैर्य की भी आवश्यकता होती है। वैसे भी सकारात्मक रवैये से हर मुश्किल आसान हो जाती है। ये सभी बातें राज्य के कोटद्वार शहर की रहने वाली रितिका पर बिल्कुल सटीक बैठती है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सी बीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है।
बता दें कि अपनी इस उपलब्धि से परिजनों का मान बढ़ाने वाली रितिका के पिता सुशील हिंदवान व्यापारी हैं, व उनकी मां रजनी गृहणी हैं। बड़ा भाई ऋषभ स्नातक कर रहा है। अपने परिजनों के साथ कोटद्वार शहर के गाड़ीघाट में रहने वाली रितिका भविष्य में डॉक्टर बनकर देश सेवा करना चाहती है। 12वीं में हैरिटेज एकेडमी में टापर बनने का मुकाम हासिल करने वाली रितिका ने वास्तव में अपने माता-पिता वा गुरुजनों को उनकी मेहनत का वास्तविक परिणाम दिया है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में बढ़ रहा गुलदार का आतंक, घास लेने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बनाया निवाला