Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : स्मैक तस्कर को 10 वर्ष के कठोर कारावास से दोषसिद्ध करते हुये 1 लाख के जुर्माने से किया दण्डित

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 23 02.2020 को जनपद की कोतवाली कोटद्वार पर उ0नि0 ओमप्रकाश (तत्कालीन नियुक्ति थाना कोटद्वार) द्वारा मय पुलिस कर्मियों के कौड़िया बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोहित कुमार को 6.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 54/2020, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया।

तत्पश्चात विवेचना महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट (तत्कालीन नियुक्ति थाना कोटद्वार) द्वारा सम्पादित की गयी। जिनके द्वारा विवेचना में गवाहों के बयान, घटनास्थल का निरीक्षण कर नक्शा नजरी तैयार करते हुये बरामद माल को परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून भेजा गया। विवेचना में सम्पूर्ण कार्यवाही एवं ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर विवेचक द्वारा अभियुक्त मोहित कुमार के विरुद्ध दिनांक 06.01.2021 को माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।

मा0 विशेष सत्र न्यायालय की कार्यवाही में अभियोजन पक्ष की ओर से 07 गवाह पेश किये गये। मा0 विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत ने अभियुक्त मोहित कुमार को ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा-8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत दोषसिद्ध करते हुये 10 (दस) वर्ष के कठोर कारावास की सजा एवं ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) जुर्माने से दण्डित किया गया। अभियुक्त जुर्माना अदा न करने पर 01 साल के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भोगेगा।

नाम पता दोषसिद्ध अभियुक्तः-

मोहित कुमार (उम्र -24 वर्ष) पुत्र जसपाल सिंह. निवासी वार्ड़ न0 5 मोलगोदाम रोड़ गाड़ीघाट झूलापुल पौड़ी गढ़वाल।

यह भी पढ़ें - देहरादून : मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर ‘9 वर्ष उत्कर्ष के’ कार्यक्रम का आयोजन


Comments