Uttarnari header

uttarnari

मंत्री सतपाल महाराज ने 88.73 लाख की लागत से निर्मित जिला योजना के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क 


कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रूड़की ब्लॉक के रामनगर में 88.73 लाख रूपये की लागत से निर्मित जिला योजना के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत प्राप्त हुए 106 आवेदनों में से 73 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री भी वितरित की। 

इनमें नौ महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट, पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक वितरण और सहकारिता विभाग की ओर से 17 लाभार्थियों को ब्याज रहित ऋण का वितरण सहित कई योजना के लाभार्थी शामिल है। 

कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के विकास खण्डों में ठोस अपशिष्ट व प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन हेतु कॉम्पैक्टर की स्थापना के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जायेगा। प्रभारी जिला मंत्री के रुप में उन्होंने कहा कि हरिद्वार निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है।

Comments