उत्तर नारी डेस्क
इन दिनों देशभर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम मची हुई है। क्रिकेट प्रेमी हर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। साथ ही कुछ क्रिकेट प्रशंसक करोड़पति भी बन रहे हैं। उत्तराखण्ड से वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 से लोग लगातार रातोरात करोड़पति बन रहे है। वहीं, अगर गढ़वाल की बात करें तो अब पौड़ी गढ़वाल जिले के फल्दा गांव के चाय पानी पिलाने का काम करने वाले दीपक कुमार करोड़पति बने है। आपको बता दें, कि उत्तराखण्ड का एक और युवक करोड़पति बन गया है। मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के फल्दा गांव के दीपक कुमार ने ड्रीम 11 में एक करोड़ रूपए जीते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
बताते चलें, कि दीपक ने बीते आठ मई को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स एवं पंजाब किंग्स के आयोजित हुए मैच की अपनी टीम बनाकर न केवल नंबर तीन की रैंक हासिल की है बल्कि रातों रात वह करोड़पति भी बन गए हैं। बताया गया है कि दीपक बीते चार साल से ड्रीम इलेवन गेम में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। आखिरकार ड्रीम इलेवन ने दीपक को करोड़पति बना दिया और उनके खाते में 70 लाख की धनराशि भी आ गई है। आपको बता दें दीपक ने इस मैच में अपनी 10 टीम बनाई थी। उनके 10वें नंबर की टीम को 817 अंक हासिल हुए। उन्होंने अपनी इस टीम में गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को कप्तान जबकि विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उपकप्तान बनाया था। इसके अलावा उनकी इस टीम में दो आलराउंडर, चार बल्लेबाज तथा चार गेंदबाज शामिल थे।
भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका
भारतीय नौसेना में भर्ती होकर शानदार सरकारी नौकरी के साथ देश सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें,भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) की एक्जीक्यूटिव ब्रांच, एजुकेशन ब्रांच और भारतीय नौसेना की तकनीकी ब्रांच में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 242 पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 29 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 मई
पदों का विवरण:
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 242 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें से 150 रिक्तियां एक्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए हैं, 12 रिक्तियां एजुकेशन ब्रांच के लिए है और 80 रिक्तियां तकनीकी ब्रांच के लिए है।
योग्यता:
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए या न्यूनतम 60% अंकों के साथ अंतिम वर्ष में हो। साथ ही इससे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता भी होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
योग्यता डिग्री में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सामान्यीकृत अंकों के आधार पर आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:
- सबसे पहले joinindiannavy.gov.in लिंक को क्लिक करें।
- ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।
- मुख्य पेज पर इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें। इसके बाद आप का आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाएगा।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉम की एक कॉपी, प्रिंट या PDF अपने पास सेव कर रख लें।