उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 21.05.2023 को थाना पैठाणी क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री के घर से कहीं चले जाने व वापस न आने सम्बन्ध में थाना पैठाणी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना पैठाणी पर मु0अ0स0- 06/23, धारा-363 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रकरण नाबालिग युवती की गुमशुदगी का होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा गुमशुदा को तत्काल बरामद करने हेतु टीम गठित करने के आदेश दिये गये। निर्गत आदेशों के क्रम में दिनांक 27.05.2023 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त विवेक पंत (उम्र-27 वर्ष) पुत्र जीत राम पंत, निवासी-ग्राम अंतखोली, थाना- पैठाणी जनपद पौड़ी को नाबालिक युवती के साथ बनास पुल पैठाणी के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। साथ ही नाबालिग युवती को परिजनों के सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बारिश का येलो अलर्ट जारी, पढ़ें