उत्तर नारी डेस्क
रुद्रप्रयाग जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास एक कार में आग लग गई। हादसे के दौरान यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ये सब बाबा केदार के दर्शन कर लौट रहे थे। वहीं, पास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
जानकारी के अनुसार, श्री केदारनाथ धाम से दर्शन कर वापस अपने होटल जामू फाटा की ओर लौट रहे गोवा यात्रियों की होंडा अमेज कार UK 07 TB 3360 में करीब रात्रि 11:00 बजे अचानक धुंआ आने लगा। जिसे देखकर चालक ने कार किनारे पर रोक दी। ऐसे में हम सब यात्री गाड़ी से बाहर निकल गए और फिर देखते ही देखते कुछ समय बाद गाड़ी धू-धू कर जल गई। वहीं, उस स्थान पर ढलान होने के कारण गाड़ी सड़क से नीचे कुछ दूर जाकर गिर गई। स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। लेकिन आग लग जाने से वाहन सहित सामान खाक हो गया। पुलिस ने बताया वाहन में बैठे तीर्थ यात्री और चालक सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें - नैनीताल : मामूली कहासुनी को लेकर 16 वर्षीय किशोर ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें