उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 21.5.2023 को श्रीमती बीना देवी पत्नी पूरण, निवासी-ग्राम बजा देवी, थाना-रिखणीखाल द्वारा अपने व अपने परिवार के विरुद्ध हुए अपराध के सम्बन्ध में थाना रिखणीखाल पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया| गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पतारसी सुरागरसी करते हुए वांछित अभियुक्त गण 1. राजेंद्र सिंह,2. नरेंद्र सिंह 3. संजय पाल,4. दीपू, 5. सत्यपाल पटवाल को मय वाहन संख्या UK15C 5680 व घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडों के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1. सत्यपाल पटवाल पुत्र राजेश सिंह, निवासी-ग्राम बंजा देवी, थाना-रिखणीखाल।
2. राजेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह, निवासी-ग्राम खाल वाखल, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
3. नरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी-ग्राम चमशुल, पट्टृ-डबराल, तहसील कोटद्वार।
4. संजय पाल पुत्र जय सिंह, निवासी-ग्राम पदमपुर सुखरो,थाना-कोटद्वार।
5. दीपू उर्फ देवेंद्र पुत्र रणजीत सिंह, निवासी-ग्राम कोटडीसैन, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।