Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, SGRR के छात्र–छात्राओं ने लहराया परचम

उत्तर नारी डेस्क 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होते ही छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम आज शुक्रवार सुबह जारी कर दिया है। इसी के साथ ही छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियां आगे रहीं हैं। इस साल परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 फीसदी रहा। 

बता दें, श्री गुरु राम राय स्कूल पब्लिक स्कूल कोटद्वार के छात्राओं द्वारा अच्छे अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया गया है। 12वीं विज्ञान संकाय में रचित द्विवेदी ने 96 प्रतिशत, कॉमर्स संकाय में अनामिका बर्थवाल ने 96 प्रतिशत, आर्ट संकाय में सोनिया रावत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। वहीं, 10वीं बोर्ड में अखिल डबराल ने 97 प्रतिशत, महक शर्मा ने 96 प्रतिशत, प्रदीप सिंह रावत ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ शानदार सफलता हासिल की। उत्तर नारी टीम की और से सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 

सीएम धामी ने दी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई के 12वीं व 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे छात्र निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : नयार नदी में नहाने गये पिता-बेटा, पिता की डूबने से मौत


दहेज उत्पीड़न में पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखण्ड में दहेज उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहें हैं। दहेज लेना और देना दोनों ही कानून अपराध है। दहेज प्रथा कों लेकर भले हीं सख्त क़ानून बने हों लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन दहेज कों लेकर महिलाओं से उत्पीड़न की ख़बरें सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार के मानपुर सुखरो से है। जहां दहेज उत्पीड़न के मामले मेें  पुलिस ने पीड़ित महिला के पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, गत 10 मई को मानपुर सुखरो निवासी हिमांशी ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें महिला ने बताया कि उसका पति और सास उससे दहेज की मांग करते हैं। बताया कि दहेज नहीं देेने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। जिस पर पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर पुलिस ने एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर पीड़िता के पति विपिन राणा और सास सरोजनी देवी दोनों निवासी मानपुर सुखरो कोटद्वार के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और दहेज उत्पीड़न की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Comments