Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बोर्ड में 10वीं में सुशांत चंद्रवंशी और 12वीं में तनु चौहान ने किया टॉप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं, और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परिक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषित किया। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि, हाईस्कूल में बी.एच.एस.वी.एम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। 

बता दें, कि टिहरी क्षेत्र के भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ छाम टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्र वंशी ने पूरे उत्तराखण्ड में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप कर 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सुशांत चन्द्रवंशी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है पिता धुव्र प्रसाद चिन्यालीसौड़ में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं और माता ललिता देवी गृहणी है। स्कूल के प्रधानाचार्य जयेंद्र सिंह भण्डारी ने छात्रों के इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि ऐसे छात्र समाज में और छात्रों को भी प्रेरणा देते है। वहीं, इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। जिनमें हाईस्कूल के में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट के एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें - गंगोत्री में देश के 2 लाख वीं 5G साइट व चारधाम में फाइबर कनेक्टिविटी का शुभारंभ


Comments