Uttarnari header

uttarnari

शिक्षक ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से लिया छात्रा का नंबर, फिर की ये घिनौनी हरकत, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां नाबालिग छात्रा का उत्पीड़न कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार, छात्रा ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर बताया कि 30 अप्रैल को पिथौरागढ़ के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक भुवन चंद्र भट्ट द्वारा स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप उसका नंबर लेकर व्हाट्सएप पर छात्रा की निजी फोटो भेजने के लिए मैसेज किया गया था। फोटो नहीं भेजने पर स्कूल में फेल कर देने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिस पर छात्रा ने 25 मई को कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर एसआइ आरती व टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक का पता लगा कर शुक्रवार रात आरोपी भुवन चंद्र भट्ट पुत्र लक्ष्मी दत्त्त भट्ट निवासी सिसौना, पोस्ट सितारगंज ऊधमसिंहनगर हाल निवासी पिथौरागढ़ को धमौड़ तिराहे के पास गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शिक्षक पर पुलिस ने भादवि व पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Comments