उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन सड़क हादसे की ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती है। हादसों की कड़ी में एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। बता दें, खटीमा उधम सिंह नगर जिले में गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नदी में डूब गई। इस हादसे में चालक, महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से कार निकालकर शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय में रखा गया है। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान द्रोपदी, ज्योति, दीपिका,सोनू और कार चालक मोहन सिंह धामी के रूप में हुई हैं।
यह भी पढ़ें - नाबालिक लड़कियों के साथ मारपीट व छेड़खानी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार