Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, की पूजा-अर्चना

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रही डिंपल कपाड़िया भी अपनी नातिन के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन करने उत्तराखण्ड पहुंची है। 


साथ ही डिंपल कपाड़िया ने बदरीनाथ धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। दर्शन के उपरांत उन्होंने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यालय में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया। 

Comments