उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची। जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज के साथ धाम पहुंच भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।
जानकारी अनुसार, बुधवार दोपहर अभिनेत्री कंगना रणौत केदार धाम के दर्शन के लिए पहुंचीं। बाबा केदार के दर्शन कर कंगना रनौत अभिभूत नजर आयी। उन्होंने कहा कि उन्होंने भगवान केदारनाथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की। वह समर्पण भाव से केदारनाथ पहुंची हैं। यहां आकर सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था, प्रण को अधिक शक्ति मिली है।
बता दें, इससे पहले कंगना हरिद्वार पहुंची थीं। जहां वह गंगा आरती में लीन दिखीं। वहीं, इससे पहले सारा अली खान सहित साउथ की अभिनेत्री केदारनाथ धाम पहुंचीं थीं और बीते मंगलवार को ही खिलाड़ी फेम अभिनेता अक्षय कुमार भी बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे थे।