Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड: गणित में कम नंबर आए तो 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बीते दिनों ही घोषित हो चुका है। इस पीरक्षा परिणाम में जहां ज्यादातर बच्चे पास हो गए है। तो वहीं, परीक्षा परिणाम में कुछ बच्चों के अंक मनमुताबिक नहीं आए। जिस से वह आहत भी हुए है। इसी क्रम में अब ख़बर पिथौरागढ़ से सामने आयी है। जहां गणित में कम नंबर आने पर 12वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया है। घटनास्थल के पास से जहरीला पदार्थ मिला है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी अनुसार, पिथौरागढ़ के बुंगाछीना गांव की छात्रा के अधिकतर विषयों में 60 प्रतिशत से अधिक अंक आए थे, लेकिन गणित में कम नंबर के चलते बैक आने पर युवती ने ये आत्मघाती कदम उठाया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और पुलिस ने पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा पढ़ने में होनहार थी। वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे ने बताया कि छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें - किच्छा पुलिस ने दो महिला स्मैक तस्कर सहित तीन किये गिरफ्तार


Comments