Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे CM धामी

उत्तर नारी डेस्क

आज यानी रविवार (28 मई) को दिल्ली में संसद भवन का उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। जहां इस कार्यक्रम में 25 दल के गणमान्य नेता शामिल रहें। इसके अलावा सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में निमंत्रण दिया गया था। जिसके क्रम में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली पहुंच गए है। जहां नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का नया संसद भवन आने वाले 50 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह भारत के मान-सम्मान से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई भी अच्छा काम होता है, कांग्रेस और विरोधी दल केवल विरोध के लिए विरोध करते हैं। नए संसद भवन बनाए जाने का देश की जनता स्वागत कर कर रही है। साथ ही जनता विपक्ष के इस तरह के रवैये देख रही है।

Comments