Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हिमांशी खुराना पहुंची बाबा केदार के धाम, ब्रेकअप की है चर्चा

उत्तर नारी डेस्क 


इन दिनों ‘बिग बॉस’ फेम हिमांशी खुराना केदारनाथ धाम के दर्शन करने उत्तराखण्ड पहुंचीं हुई है। जहां उन्होंने केदारनाथ के दर्शन कर अपनी कुछ तस्वीरें  इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। वहीं, फोटोज शेयर कर हिमांशी खुराना ने अपने चाहने वालों के साथ जानकारी शेयर करते हुए कहा- यात्रा सफल हुई। जिसे फैंस द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है। वहीं, इस दौरान हिमांशी केदारनाथ मंदिर के सामने पोज करती दिखाई दी। साथ ही वह फोटोज में विंटर लुक के साथ नॉन ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही थी। उनके तस्वीरों में माथे पर तिलक और चंदन साफ देखा जा रहा है, सिर पर शॉल है, हाथों में ग्लोव और बॉडी पर जैकेट।


बता दें, ‘बिग बॉस’ फेम हिमांशी खुराना फेमस पंजाबी एक्ट्रेस हैं। हिमांशी खुराना की कुछ दिन पहले ही को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज के साथ ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं। जिन्हे वे डेटिंग कर रही थी। इन्हीं सब ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच वह बाबा केदार के धाम पहुंची है। हिमांशी काफ़ी स्पिरिचुअल हैं और वो अक्सर दर्शन स्थलों पर नज़र आती हैं। फैन्स भी उनसे काफ़ी इम्प्रेस हैं और हर हर महादेव लिख रहे हैं। लेकिन कई लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। 

यूज़र्स उनसे आसिम के बारे में पूछ रहे हैं कि वो साथ नहीं आता तुम्हारे, तुम तो उसके साथ नक़ाब पहन के जाती हो मज़ारों पर। जहां ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है तो वहीं हिमांशी की तारीफ़ करने वाले भी पीछे नहीं। फैन्स उनको बधाई दे रहे हैं और हर हर महादेव कहकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। एक ने कहा वेरी गुड माई डॉल, वहीं कई लोग तो इस बात से भी खुश हैं कि आसिम से ब्रेकअप कर लिया। 

Comments