Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बॉलीवुड की सारा अली खान पहुंची केदारनाथ धाम, देखें फोटो

उत्तर नारी डेस्क


बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचीं है। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्‍होंने जप भी किया। बता दें, इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। यहां देश विदेश से भक्‍त बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंचीं है। इसको लेकर सारा अली खान ने एक पोस्ट किया है। 

जहां सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें बर्फ और मंदिर से साझा की हैं और एक कैप्शन लिखा है। उन्होने लिखा, ''मैं पहली बार इन जगहों पर आयी था- मैंने कभी कैमरा का सामना नहीं किया था, आज मैं इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। मैं जो हूं उसे बनाने और मुझे वह सब देने के लिए धन्यवाद केदारनाथ जो मेरे पास है। बहुत कम लोग आपके पास आने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली हैं, और मैं आभार और सराहना से भरा हुआ हूं कि मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देने के लिए वापस आ सकती हूं। जय भोलेनाथ।'' 

उन्‍होंने यह भी कहा कि यहां आकर स्‍वर्ग में होने जैसा अहसास मिलता है। वह दो दिन से धाम में ही ठहरी हुई हैं। केदारनाथ धाम से उनका खास लगाव रहा है। 

Comments