Uttarnari header

uttarnari

बाल कटवाकर स्कूल पहुंचा छात्र तो शिक्षक ने की मारपीट, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

संसार में गुरू-शिष्य के रिश्ते को अलग ही स्थान दिया गया है। इस रिश्ते को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रिश्तों में एक माना जाता है। लेकिन कुछ शिक्षक छात्रों के साथ अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोर लेते है। अब ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है। जहां बाल कटवाने को लेकर एक शिक्षक ने छात्र से मारपीट की है। जानकारी अनुसार, अब हरिद्वार के ज्वालापुर के दि विजड्म ग्लोबल स्कूल से मामला सामने आया है। जहां अध्यापक और छात्र में मारपीट हुई है। छात्र और अध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

बता दें, ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर बताया गया कि उनका बेटा प्रकृत गुप्ता दि विजड्म ग्लोबल स्कूल में 12वीं का छात्र हैं। आरोप है कि वह 15 मई को स्कूल के निर्देशानुसार बाल कटवाकर पहुंचा था लेकिन स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी शशिभूषण चौहान ने उसे थप्पड़ मारे। अपने बचाव में शशिभूषण की नाक में भी खरोंच आ गई। इसके बाद उन्होंने अपने सहयोगी एक दूसरे अध्यापक के साथ उनके बेटे को पीटा। बाद में गोली मारने और नाम काटने की धमकी दी गई। जिससे उनके बेटे पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उसे तेज बुखार हो गया है। जिसकी वजह से वह स्कूल भी नहीं जा पा रहा है। उधर, स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवांगन और आरोपित अध्यापक शशिभूषण का कहना है कि छात्र बाल कटवाकर नहीं आया था। क्लास में चेकिंग के दौरान वह भाग गया। बाद में एक अध्यापिका उसे ढूंढकर लाई तो उसने शशिभूषण के साथ मारपीट कर दी। 

Comments