उत्तर नारी डेस्क
30 मई से 6 जून तक इंडोनेशिया के बाली शहर में आयोजित इंटरनेशनल वुशू जज रेफरी सेमिनार एवं सार्टिफिकेट कोर्स में प्रतिभाग कर अंजना ने वुशू इंटरनेशनल निर्णायक मंडल में अपना स्थान बनाया है। अंजना नेशनल "ए" ग्रेड रैफरी हैं। पूरे देश से केवल 17 प्रतिभागियों ने भारतीय वुशू एसोसियेशन की ओर से इस कोर्स में प्रतिभाग किया, जिसमें से 11 प्रतिभागी अपग्रेड और अंजना सहित 06 लोग नए चयनित हुए। इस सेमीनार में पूरे विश्व से अलग-अलग देशों के लगभग 247 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अंजना के चयन पर डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शाबासी दी है।
यह भी पढ़ें - IMA के पास मिला जिंदा बम, मचा हड़कंप