उत्तर नारी डेस्क
आशा कार्यकत्रियों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर उनका रुका हुआ मानदेय देने की मांग की है। मानदेय की मांग की लेकर आशा कार्यकत्री पिछले एक जून से हड़ताल पर हैं। मंगलवार को दर्जनों आशा कार्यकत्रियों ने तहसील मुख्यालय पर इकठ्ठा होकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
आशाओं ने आरोप लगाया कि पिछले आठ महीने से उन्हें मानदेय नहीं मिला है। इस कारण सभी आशा मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से • अपना रुका हुआ मानदेय देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सिमरन कौर, निर्मला स्यालकोटि, प्रीति नैयर, जसविंदर, गीता गोस्वामी, रेखा आदि मौजूद रहे।