उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व प्लान इंडिया इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ बाल विधान सभा 2022 के द्वितीय सत्र में पहुंचकर 70 बाल विधायकों से सीधा संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही विधानसभा के सत्र संचालन एवं विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी बाल विधायकों के साथ साझा की।
बाल विधानसभा बच्चों को समाजिक और राजनीतिक मुद्दों के बारे में सोचने, विचार करने और अपने विचारों को व्यक्त करने की प्रेरणा देता है।