उत्तर नारी डेस्क
व्हाटसप पर लॉटरी लगने, ऑनलाइन हर्बल लाईफ प्रोडेक्ट व फ्लिप कार्ड पर सामान खरीदने के नाम पर हुई ठगी, पौड़ी पुलिस ने पीडितों को वापस करायी ठगी की धनराशि।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में साइबर ठगी के शिकार हुये 06 व्यक्तियों के खाते में ₹1,14,882 की धनराशि वापस करायी गयी। शिकायतकर्ता अनिल सिंह के ₹10,000/-, शोभा देवी के ₹18,000/-, भरत कुमार के ₹11,200/-, दीपक भट्ट के ₹64,983/-, प्राची रावत के ₹53,00/- एवं अमन रावत ₹4,999/- की ऑनलाइन ठगी के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : SSP ने गुड सेमेरिटन को किया सम्मानित