उत्तर नारी डेस्क
बीस लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर बंगाली कालोनी वासियो ने कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए।
'बुधवार को सुरेश पुत्र दुलाल 'निवासी सुभाष कालोनी (बंगाली कालोनी) आजाद नगर वार्ड 2 किच्छा की मिट्टी भरे डंपर की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। जिसके बाद बंगाली कालोनी वासियो का गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने युवक के शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया था। पुलिस ने डंपर मालिक से पीड़ित पक्ष को तात्कालिक आर्थिक मदद के तौर पर ढाई लाख रूपये दिला दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
गुरुवार को बंगाली कालोनी वासियो ने बीस लाख रुपये के मुआवजे की मांग को लेकर कोतवाली गेट पर प्रदशन शुरू कर दिया। पुलिस ने बेरिकेटिंग लगा कर कोतवाली का गेट बंद दिया। प्रदशंकरियो ने पुलिस के खिलाफ नारेवाजी करते हुए अवैध खनन का आरोप लगाया। प्रदशंकरियो को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने का भरोसा दिलाया है।