Uttarnari header

चकराता अब जल्द ही टाऊनशिप में बिखेरेगी अपनी खूबसूरती, कैबिनेट से मिली हरी झंडी

उत्तर नारी डेस्क 

टूरिस्ट की पहली पसंद और हिल एरिया चकराता को टाउनशिप बनाये जाने की घोषणा के बाद इसका प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास हो चुका है इस महायोजना का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं और जल्द ही चकराता टाऊनशिप में अपनी खूबसूरती बिखेरेगी। धामी कैबिनेट की मंजूरी मिलने से नवीन चकराता टाउनशिप को बसाए जाने का रास्ता साफ होने पर चकराता से बीजेपी नेता रामशरण नौटियाल ने सीएम धामी का आभार जताया। 

उन्होंने बताया कि पुरोड़ी, रामताल गार्डन, बिरमोऊ कांडी, सजियाना, माख्टी पोखरी, चौरानी डांडा, बैराटखाई, शिखाई डांडा, चौरी डांडा, पांचोई डांडा, वायधार, गांगरौ डांडा, ग्यावा डांडा, चिटाड़ा डांडा, श्यामधार, झुल्का डांडा, नागथात, टिकरथात, बानीथात, ड्यूंडीलानी, देशगाड़, पिपाया, मटियाणा, जखोड़, सणिया आदि क्षेत्र टाउनशिप के अधिकार क्षेत्र में आएंगे। 

जबकि कालसी तहसील के 32 और चकराता के 8 गांव आंशिक रूप से टाउनशिप का हिस्सा बनेंगे। भाजपा  नेता रामशरण नौटियाल ने बताया कि टाउनशिप बनने से क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तो मिलेगा ही बल्कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

यह भी पढ़ें - "9 वर्ष उत्कर्ष के" कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, बोले - PM मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर बढ़ रहा आगे


Comments