Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने "व्यापारी सम्मेलन" में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित "व्यापारी सम्मेलन" में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे व्यापारी एवं उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ब्राण्ड इण्डिया के सबसे अच्छे अम्बेसडर भी हैं। अगले 25 वर्षों में जब भारत एक अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होगा, उसमें व्यापारियों, उद्यमियों का अहम योगदान होगा। कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली, खजान दास, सविता कपूर, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, व्यापार मण्डल तथा 162 विभिन्न व्यापार मंडलों व संगठनों के सदस्य, भारी संख्या में व्यापारी तथा उद्योगपति उपस्थित रहे।

Comments