Uttarnari header

uttarnari

CM धामी के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से आज की बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय कमांडो सीएम आवास के अंदर बने पीएसी बैरक में था। कमांडो ने AK-47 राइफल से खुद को गोली मारी। घटना दोपहर लगभग 12ः30 बजे की है। गोली कमांडो के गर्दन के नीचे हिस्से में लगी है। बताया जा रहा है कि जवान पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि छुट्टी नहीं दी जाने की वजह से मानसिक तनाव में था, इसलिए कमांडो ने इतना बड़ा कदम उठाया। हालांकि अभी तक कमांडो की की खुदकुशी करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

2007 बैच के प्रमोद रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कफोलस्यो पट्टी ग्राम अगरोडा के रहने वाले थे और फिलहाल देहरादून के विजय कॉलोनी में रह रहा था। साल 2016 से प्रमोद रावत मुख्यमंत्री आवास में ड्यूटी पर तैनात था। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कमांडो की मौत की पुष्टि की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गहरी खाई में गिरा वाहन, चार लोग घायल


Comments