Uttarnari header

uttarnari

बाइक पर डांस करना युवती को पड़ा भारी, उत्तराखण्ड पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

आजकल की युवा पीढ़ी को हैरतअंगेज करतब दिखाकर यूट्यूब, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम में वीडियो रील बनाना बहुत पसंद आता है। परन्तु कई बार ऐसे वीडियो के चक्कर में वह चंद लाइक्स पाने के लिए जोखिम भरे करतब या जानलेवा स्टंट तक करते दिखाई पड़ते हैं। जो कई बार उनके लिए ही खतरनाक साबित हो जाते हैं। अब ऐसे में तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी करने का शौक रखने वाले युवाओं के लिए यातायात पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इधर वीडियो अपलोड हुआ नहीं कि तुरंत स्टंटबाजों के खिलाफ शांति भंग का चालान किया जाएगा।

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कुमाउंनी गाने में वीडियो बनाना एक युवती और युवक को महंगा पड़ गया है। आपको बता दें, एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोडे ने बताया कि विगत दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक लड़की का बाइक पर नाचते हुए वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में वह एक कुमाउनी गाने पर डांस करते दिख रही थी। पुलिस ने वीडियो से उस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया और सोशल मीडिया सेल को एक्टिव कर इसका पता लगाने के निर्देश दिए। 

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बाइक के मालिक युवक को ढूंढ निकाला। युवक ने बताया कि बाइक पर उसकी महिला मित्र थी। मोहित ने तीन दिन पहले थानो मार्ग पर लड़की का नाचते हुए यह वीडियो बनाया था।  एसपी ने बताया कि युवक का स्टंट बाइकिंग में चालान किया गया। इसके अलावा युवक से लिखित माफी मंगवाई गई और उसे यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। जिस पर वाहन स्वामी द्वारा माफी मांगते हुए, भविष्य में ऐसा कृत्य न करने व अन्य लोगों से भी ऐसा न करने की अपील की गयी।

यह भी पढ़ें - देहरादून : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, स्टिंग में हुआ खुलासा 

Comments