Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : आगामी दस जून को IMA में होगा पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन, 332 जवान बनेंगे सेना का हिस्सा

उत्तर नारी डेस्क


भारतीय सैन्य अकादमी में होने वाली पासिंग आउट परेड कठिन प्रशिक्षण और एक जेंटलमैन कैडेट के युवा अफसर के रूप में परिवर्तित होने को दर्शाता है। इसी क्रम में आगामी दस जून को आई एम ए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 332 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होकर सेना का हिस्सा बनेंगे। साथ ही 42 विदेशी कैडेट भी पासआउट होंगे। इसके रिहर्सल को लेकर आज डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक परेड का आयोजन किया गया।

मेजर जनरल आलोक जोशी ने इस परेड की समीक्षा की। उन्होंने जेंटलमैन कैडेट्स का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें सेना का बेहतरीन अफसर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने चरित्र, बहादुरी, सम्मान, उसूल और भारतीय सेना की परंपराओं के महत्व पर रोशनी भी डाली।

Comments