Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ने पर भड़के लोग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के डोईवाला से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां कुंआवाला स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर को रातों-रात तोड़ने पर लोगों में आक्रोश देखा गया है। खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में वहां लोग पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे श्रद्धालु इसे दोबारा बनाने की तैयरी कर रहे हैं। लोग इसे बेहद प्राचीन शिवलिंग बता रहे हैं। शिवलिंग के साथ माता काली आदि की प्रतिमा को भी तोड़ा गया है। जिससे लोगों में काफी अक्रोश हैं। 

मिली जानकारी अनुसार, मंदिर को बीते सोमवार रात तोडा गया है और आज मंगलवार सुबह जानकारी मिलते ही लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया है। वहीं, इस दौरान विवाद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है। वहां के लोगों का कहना है कि मंदिर वन विभाग ने तोड़ा है। वन विभाग द्वारा रात में यह कार्रवाई की गई है। ऐसे प्राचीन मंदिर तोड़ना गलत है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहुँचाया सलाखों के पीछे


Comments