Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि का रजत बोरा बना फ्लाइंग ऑफिसर, अब करेगा देश की रक्षा

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड वीरों की भूमि रही है। आज देश की सेना को सबसे ज्यादा अफसर और फौजी देने के मामले में उत्तराखण्ड अव्वल राज्यों में से एक है। वहीं, उत्तराखण्ड में हर पांचवे परिवार से एक सदस्य देश की सेना में शामिल है। गर्व की बात यह है कि आज की युवा पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन कर रही है। जिनमें अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का बेटा भी शामिल हो चुका है। बता दें, अब रजत बोरा भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन देश की सेवा करेंगे। 

जानकारी अनुसार, अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के ग्रामसभा नाग-क्वैराली के निवासी रजत बोरा एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट पास कर लिया है। रजत बोरा का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। उन्होंने अपनी प्राइमरी तक की पढ़ाई सोमेश्वर से की जबकि आगे की शिक्षा के लिए वह रुड़की चले गये। एक सैन्य परिवार में जन्मे रजत के पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बचपन से ही घर में देश सेवा का माहौल देखकर रजत ने भारतीय वायु सेना में जाने की तैयारी शुरू कर दी। रजत ने अपनी मेहनत एवं लगन से की AFCAT परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। 

Comments