उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के मेहूंवाला स्थित तुंतोवाला क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां घर में छोटी बहन के साथ खेल रहे 12 साल के मासूम की गले में कुत्ते के पट्टे का फंदा लगने से मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार, घटना पटेलनगर के मेहूंवाला की है। यहां पर कुलदीप सिंह अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। उनका बड़ा बेटा कार्तिक 12 साल का था और 10 साल की बेटी है। बीते शुक्रवार सुबह कुलदीप ऑटो लेकर घर से चले गए थे। शाम को उनकी पत्नी भी बाजार चली गई। घर में कार्तिक और उसकी बहन ही मौजूद थी।
दोनों घर के बेडरूम में खेल रहे थे। इसी बीच कार्तिक ने कुत्ते का पट्टा उठाया और उससे खेलने लगा। कार्तिक ने इस पट्टे को दरवाजे के ऊपर से फेंका तो इसका एक छोर दूसरी तरफ कुंडे में फंस गया। इसके बाद उसने दूसरे छोर को अपने गले में पहन लिया। अचानक दरवाजा बंद होने के कारण पट्टा बच्चे के गले में फंस गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का पैर फिसला और इससे फांसी लग गई। बहन जब तक इसे खोलने के लिए पड़ोसियों को बुलाती तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी।
वहीं मौके पर पहुंचे पड़ोस के लोगों ने बच्चे को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौके पर आईएसबीटी चौकी से पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जाँच कर रहे है। एसएचओ ने बताया कि घटना के वक्त केवल बच्ची ही कार्तिक के साथ थी। उससे बात करने का प्रयास किया गया लेकिन वह बात करने की हालत में नहीं है। उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह घटना कैसे हुई।