उत्तर नारी डेस्क
बीती 18 जून को बैराज पुल पर नियुक्त पुलिस बल को सूचना प्राप्त हुई की एक बुजुर्ग व्यक्ति एम्स अस्पताल के सामने से टहलते हुए पैर फिसलने के कारण नदी में गिर गया हैं। सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ ढालवाला को सूचना दी गई। एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त बुजुर्ग" व्यक्ति को पशुलोक बैराज के जलाशय गंगा नदी से सकुशल बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। बाद उपचार बुजुर्ग व्यक्ति को उनके पुत्र दिलीप भारतीय निवासी-आईडीपीएल देहरादून के सकुशल सुपुर्द किया गया। आम जनता के लोगों व बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस की इस तत्परता की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।
घायल व्यक्ति का नाम पता
जगन्नाथ भारती( उम्र -65 वर्ष) पुत्र दुखीती भारती, निवासी-आईडीपीएल ऋषिकेश, थाना-कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून।
यह भी पढ़ें - किच्छा में अवैध खनन से भरे 4 डंपर सीज