Uttarnari header

uttarnari

वन आरक्षी कल्याण सिंह मेहरा ने UKSSSC परीक्षा में हासिल की कामयाबी, ड्यूटी में रहते हुए की परीक्षा की तैयारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रदेश के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। चंपावत के कल्याण सिंह मेहरा ने यूकेएसएसएससी की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। वो अब कनिष्ठ सहायक के तौर पर सेवाएं देंगे। परीक्षा परिणामों में उन्होंने 68.15 अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें पहली नियुक्ति नगर पंचायत गैरसैंण में मिली है। कल्याण की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

बता दें, चंपावत के बुड़ाखेत गांव के रहने वाले कल्याण सिंह मेहरा का परिवार वर्तमान में ऊधमसिंहनगर के खटीमा में रहता है। उनके पिता शिवराज सिंह मेहरा  वन विकास निगम में कार्यरत है और उनकी मां पार्वती देवी एक कुशल ग्रहणी है। वह बचपन से ही एक होनहार छात्र रहे है। कल्याण सिंह मेहरा ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर खटीमा से की है। इसके बाद उन्होंने खटीमा महाविद्यालय से B.A और डीएसबी कैंपस नैनीताल से M.A. की डिग्री हासिल की है। आपकों जानकर हैरानी होगी कि कल्याण सिंह मेहरा ने कनिष्ठ सहायक के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी, वन आरक्षी एवं हाईकोर्ट एआर‌ओ की प्रारंभिक परीक्षा में भी कामयाबी हासिल की है। पिछले एक साल से कल्याण सिंह वन आरक्षी/ बीट अधिकारी के पद पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में तैनात हैं। ड्यूटी में रहते हुए कल्याण ने कनिष्ठ सहायक की परीक्षा की तैयारी की और कड़ी मेहनत के दम पर सफल होने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें - G-20 सम्मेलन में पहुँचे ब्राजील से तीन प्रतिनिधिमंडल, ढ़ोल-दमाऊ के साथ हुआ भव्य स्वागत


Comments