उत्तर नारी डेस्क
उपरोक्त मामले में हरिद्वार पुलिस के डर से जगह-जगह भागे फिर रहे अभियुक्तों अनिल कुमार और भूषण के घर सहारनपुर यूपी जाकर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करते हुए कुर्की नोटिस चस्पा किया गया।
ज्ञातव्य है कि एसआईटी टीम द्वारा पटवारी भर्ती प्रकरण में अभी तक 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व इनसे लगभग 45 लाख 70 हजार की बरामदगी कर इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में 1375 पेज की चार्जशीट माननीय न्यायालय में दाखिल की गई थी। प्रकरण में अब सिर्फ दो 10-10 हजार के वांछित इनामी शेष हैं।
नाम पता अभियुक्त-
1- अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश
(पटवारी व AE/JE भर्ती, दोनों में वांछित)
2- भूषण पुत्र बृजपाल निवासी अंभेहटा चांद, थाना बड़गांव, जिला सहारनपुर यूपी (A.E/J.E भर्ती में वांछित)
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : खुशखबरी, अब NDA और CDS की प्रारंभिक परीक्षा में चयन होने पर सरकार देगी लाख रुपये