उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है। इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे है। आये दिन उत्तराखण्ड में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जो कि बेहद चिंताजनक है। इसी क्रम में अब खबर पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के प्रखंड रिखणीखाल से है। जहां 10 साल की नाबालिग बच्ची से युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोटद्वार निवासी 10 वर्षीय नाबालिग अपने परिजनों के साथ रिखणीखाल में अपने नाना के घर गई हुई थी। एक सप्ताह पहले वह नाना के घर से प्रखंड क्षेत्र में ही अपनी मौसी के घर चली गई। शुक्रवार को नाबालिग अपनी मौसी के साथ खरीदारी करने बाजार गई तो उसने जीएमओयू की बस देख ली। जिसके बाद उसने मौसी से नाना के घर जाने की बात को बोला, साथ ही कहा की बड़ी दीदी भी नाना के घर है इसलिए नाना के घर ही चली जाती हूं। ऐसे में मौसी ने उसे बस में बैठे नाना के ही गांव का विक्रम सिंह नाम के एक युवक के साथ भेज दिया। मौसी ने युवक पर भरोसा करते हुए कहा की बच्ची को नाना के घर छोड़ देना।
राजस्व निरीक्षक प्रीतम सिंह ने बताया कि नाना के घर से करीब दो किमी पहले युवक ने उसे बस से उतरने और शार्टकट रास्ते से ले जाने की बात कही। नाबालिग युवक की बात पर भरोसा कर बस से उतर गई। जिसके बाद युवक नाबालिग को जंगल की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर युवक उसे जंगल से रास्ते तक लाया और उसे वहीं छोड़ फरार हो गया। शाम तक भी जब बच्ची नाना के घर नहीं लौटी तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। नाबालिग का मामा उसे ढूंढ़ने के लिए निकला तो गांव से करीब दो किमी पहले किशोरी रास्ते में मिल गई। घर पहुंचकर किशोरी ने स्वजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साए स्वजनों ने आरोपी विक्रम के खिलाफ तहरीर दी है। राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामला रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, सभी सुरक्षित