Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : एक व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना पड़ा महंगा

उत्तर नारी डेस्क

वर्तमान समय में साइबर ठग द्वारा आमजनों को फोन कॉल (टैन्ट बुकिंग, बिजली कनेक्शन काटने, इंश्योरेंस पॉलसी कराने आदि के नाम पर), ई-मेल एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से है। जहां एक व्यक्ति को देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना महंगा पड़ गया है।

जानकारी अनुसार, पीड़ित व्यक्ति द्वारा इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी और बताया कि उसने देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए मोबाइल पर गुगल में ऑनलाइन सर्च किया था। अस्पताल की साइट खुलते ही मोबाइल पर एक फाॅर्म भरने के लिए आया। उसने वह फाॅर्म भरकर समिट कर दिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को अस्पताल का अधिकारी बताया। कहा कि डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए 10 रुपये जमा करने होंगे। व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजा, उसने पैसे भेजने के लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर उसके बैंक खाते से 67,900 रुपये निकलने का मैसेज आया। तब उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। वहीं, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मामले में आई तहरीर को साइबर सेल को सौंप दिया गया है। पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

 

Comments