Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सीमेंट से भरा पिकअप वाहन नदी में गिरा, चालक बाल-बाल बचा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। जिस वजह से हालात अस्त-व्यस्त हैं और आम जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, कोटद्वार में भी भारी बारिश के बाद नदी उफान पर है। इसी क्रम में अब ख़बर है कि कोटद्वार से सत्तीचौड़ जा रहा एक पिकअप वाहन सुखरो नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार सुबह पिकअप वाहन कोटद्वार से सीमेंट लेकर सत्तीचौड़ जा रहा था। सुखरो नदी में उफान आने के कारण सड़क के नीचे के हिस्सा कट गया था। सुखरो पुल से नीचे उतरते हुए जैसे ही सीमेंट से भरा वाहन सत्तीचौड़ संपर्क मार्ग पर गया, मार्ग का नदी की ओर से हिस्सा ढह गया। जिससे वाहन भी नदी में गिर गया। 

कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन के गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक सिमलचौड़ निवासी विकास को नदी से बाहर निकाला। दुर्घटना में चालक बाल-बाल बचा, उस पर मामूली खरोंच आई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से बरसात के सीजन में कच्चे रास्तों पर संभलकर चलने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें - खेलते-खेलते पानी की टंकी में जा गिरी मासूम बच्ची, डूबने से मौत


Comments