उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 24.01.2023 वादी वीशा देवी पत्नी चैत सिंह, निवासी-शिवाजीनगर, ऋषिकेश, जनपद- देहरादून द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें नारायणी देवी पत्नी आलम सिंह के नाम ग्राम- बूंगा स्थित जमीन को खतौनी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मंगती देवी पत्नी आनंद सिंह एवं विद्या देवी पत्नी महिपत सिंह का नाम दिनांक 20.12.2022 को विरासतन दर्ज किया गया एंव दिनांक 22.12.2022 को उनकी जमीन की रजिस्ट्री मंगती देवी से मनीष डिमरी के हक में सब रजिस्ट्रार कार्यालय कोटद्वार में दर्ज की गयी। जबकि मांगती देवी एवं विद्या देवी उनके परिवार की नहीं है और ना ही उनकी बहने है, के सम्बन्ध में पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0-04/023, धारा- 420/ 467/ 468/471/120 बी भादवि बनाम पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासो से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त विजेन्द्र सिंह नेगी पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी, निवासी-गहली तहसील व थाना यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल को पीपलकोटी नीलकंठ मन्दिर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शराब पीकर वाहन दौड़ाना पड़ा महंगा