Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : BJYM ने किया नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का संकल्प लिया है। कहा कि युवा संगठन को बेहतर "तरीके से मजबूत कर सकते हैं।

शनिवार को भाजयुमो की ओर से नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाली ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। युवाओं के बेहतर भविष्य के सकती है। लिए लगातार प्रयास किए जा रहे

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डाबर ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हमें अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ना होगा। एक युवा सोच ही बेहतर भारत का निर्माण कर सकती है।

कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष से अधिक 250 युवाओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, सतीश चंद, गिरीश भट्ट, शुभम सिमल्टी, शुभम रावत, हेमंत गौड़, आदित्य त्रिपाठी, संजय रावत, संजय भंडारी, मनमोहन पांडे, ऋषभ हिंदवान, शानू रावत, मयंक गुप्ता, विजय रावत, विराट सुंद्रियाल, मुकुल नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी : सुबह-सुबह खेतों में पहुंचे CM धामी, खेतों में जुताई कर बोया मोटा अनाज


Comments