Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अचानक ढहा गिरासू भवन का हिस्सा, बाल-बाल बची महिला

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार में हो रही भारी बारिश के कारण स्टेशन रोड पर पुलिस चौकी के सामने स्थित गिरासू भवनों को खतरा पैदा हो गया है। आज सुबह बुधवार को एक गिरासू भवन का अगला हिस्सा गिर गया। जिसके कारण नीचे खड़ी दो मोटर साइकिल मलवे में दब गई, जबकि एक महिला बाल-बाल बची है। इस गिरासू भवन के मालिक को प्रशासन की ओर से लंबे समय से खाली करने के नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन भवन मालिक और किरायेदार नोटिस के बाद भी गिरासू भवनों को खाली करने को राजी नहीं हुए। 

बता दें, भवन में एक होटल और कुछ दुकानों का संचालन हो रहा था। बुधवार को होटल का एक हिस्सा अचानक से भरभराकर जमीदोंज हो गया। इस दौरान दो मोटर साइकिल मलबे में दब गई और बिल्डिंग के नीचे खड़ी एक महिला बाल-बाल बच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि बस व रेलवे स्टेशन सहित टैक्सी स्टैंड नजदीक होने के कारण यहां पर लोगों की भीड़ रहती है। वहीं, नगर आयुक्त के अनुसार, गिरासू भवन के मालिक को दोबारा नोटिस भेज गया है। अगर इस नोटिस पर भवन स्वामी नहीं आते हैं तो नगर निगम स्वयं गिरासू भवन को गिरा देगा और उसमें जो भी खर्चा आएगा वह भवन स्वामी को देना होगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : विधान सभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी ने ध्रुवपुर मवाकोट रोड़ पर नवनिर्मित पुल का किया लोकार्पण


Comments