उत्तर नारी डेस्क
जनपद की थाना कोटद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति नदीम उर्फ पौधा (उम्र 23 वर्ष), पुत्र-नसीब, निवासी-लकडी पडाव, निकट- मदीना मस्जिद, थाना- कोटद्वार, जनपद- पौडी गढवाल के कब्जे से 4.00 ग्राम स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार NDPS एक्ट के तहत वैधानिककार्यवाही की गयी।